Tuesday, February 15, 2022

Deep Siddhu

 "मर गया कामरेड दीप सिद्धू या मार दिया कामरेड दीप सिद्धू" - दाल में काला या काली दाल ?


       कुंडली बॉर्डर के व्यस्ततम ट्रैफिक में कैसे कोई ट्रक 140 की स्पीड में रिवर्स गियर (बैक) में दौड़ रहा था और लाल किले से तिरंगा उतारने वाले महानतम कामरेड खालिस्तानी #DeepSiddhu की स्कार्पियो में पीछे से टक्कर मार दी जिससे ड्राइविंग सीट पर बैठ कर गाड़ी चला रहा कामरेड दीप सिद्धू दब गया।


गाड़ी चला रहे कामरेड की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि साथ बैठी कामरेडनी कैलिफोर्निया निवासी NRI फ्रेंड कम मंगेतर #ReenaRoy  अपनी खूबसूरती के दम पर न जाने कैसे पर बच गयी।  🤣😜🤣🤣🤣🤣🤣🤣 जांच तो होनी ही चाहिए।


पुलिस सूत्रों के अनुसार कामरेडनी रीना राय ने बताया कि उसे पता ही नहीं चला कि टक्कर कैसे हुई क्योंकि टक्कर के समय लगभग साढ़े नौ बजे वो सो रही थी😴😴😴😴 जांच तो होनी चाहिए अब 09:30 बजे कौन सोता है वो भी तब जब आप मात्र आधा घंटा पहले घर/होटल/कमरे से निकले हो दिल्ली से भटिंडा जाने के लिए🤔🤔🤔


140 की गति से रिवर्स गियर (बैक) में ट्रक दौड़ाने वाला कलाकार ट्रक चालक फरार क्यों हो गया 🥴🥺🥴🥺 जांच तो होनी ही चाहिए।


जांच तो होनी ही चाहिए क्योंकि उल्टे दौड़ रहे ट्रक पर "भारत माता की जय" लिखा था। 💪💪💪


जांच तो होनी ही चाहिए कि केजरीवाल की दिल्ली में पंजाब न. की यह गाड़ी जिसका PUCC 2019 में एक्सपायर हो चुका है, किसके इशारे पर दौड़ रही थी? जांच तो होनी ही चाहिए।


जांच की जरूरत तो है कुछ लोगों के दिमाग की क्योंकि दिमाग में थोड़ा समाजवाद, थोड़ा रालोद, थोड़ा संयुक्त किसान मोर्चा, थोड़ी कॉंग्रेस और ढेर सारा विपक्ष/खालिस्तान भरा पड़ा है। 🤣🤣🤣


चलो खैर .... ॐ शांति शांति

No comments: