Friday, May 18, 2018

"बुरी नजर वाले तेरा मुह काला"

"बुरी नजर वाले तेरा मुह काला"


एक थे पप्पन मास्टर जी वो जिसकी तारीफ देते थे उस गरीब का कुछ न कुछ बुरा हो जाता था..

एक बार बिलकुल नई लगी स्ट्रीट लाइट की तरफ देख कर बोले "वाह क्या रौशनी है" - फ़ौरन बल्ब फ्यूज़ हो गया और अँधेरा छा गया !

एक भला आदमी अभी अभी चमचमाती नई मारुती 800 शोरूम से निकाल कर लाया था, पप्पन मास्टर जी ने देखा और बोले की "अरे वाह शर्मा जी नई गाडी तो शीशे जैसी चमक रही है" - बगल से तांगा गुजर रहा था घोड़े को अचानक पता नहीं क्या सूझी .. हिनहिना कर बिगड़ गया और सवारी समेत तांगा गाडी के बोनट पर चढ़ चुका था !

पड़ोस के दरोगा जी एक दिन सुबह सुबह घूमने निकले पप्पन मास्टर जी अपनी कोयले की टाल पर बैठे थे, मास्टर जी बोले "दरोगा जी नमस्ते ... घूमने जा रहे हैं बढ़िया है.. पर आपको क्या जरुरत पड़ी है घूमने की आप तो ऐसे ही हट्टे कट्टे दिखाई देते हो" - दरोगा जी को दोपहर में हार्ट अटैक आया और वो चल बसे ...!

रामद्रोही कोंग्रेस पार्टी के अध्यक्ष माननीय राहुल गाँधी का हाल भी कुछ ऐसा ही है बन्दा जिस राज्य में नजर मारता है ... वहां कांग्रेस जैसे गायब हो जाती है !


आज कांग्रेस की जो स्थिति है उसके लिए जहाँ एक तरफ कांग्रेस की देश विरोधी नीतिया, सालों साल किये गए घोटाले और परिवार परिक्रमा की राजनीती जिम्मेदार है वहीँ किस्मत भी एक फैक्टर है और यहाँ किस्मत पूरी कांग्रेस को फूटी लग रही है, राहुल गाँधी के ऊपर पनौती का ठप्पा लगा और अब लगातार मिल रही हार "पनौती" होने पर मुहर लगा रही है !

कांग्रेस का भविष्य अच्छा नहीं है यह भी दिखाई दे रहा है, आने वाले समय में अपना अस्तित्व बनाए रखने के लिए कांग्रेस साम - दाम - दंड - भेद सारे हथकंडे अपनाएगी और इन सारे हथकंडो का सीधा सीधा असर देश की जनता पर पड़ेगा !

देश की जनता को बुरी नजर वाली कांग्रेस का मुंह काला करने के लिए तैयार रहना होगा !

No comments: